खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आज, सम्मानित होंगीं कई हस्तियां
पटना। राजधानी पटना के दारोगा राय पथ स्थित दारोगा राय भवन में लक्ष्य इंजीटेक के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसकी जानकारी देते हुए लक्ष्य इंजीटेक के मैनेजिंग पार्टनर सूर्यनारायण राजू ने बताया कि इस समारोह में क्रिकेट खिलाड़ी, कोच, प्रोमोटोर समेत कई गणमान्य हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे पटना-बिहार के खिलाड़ी अपने ज़िला राज्य का नाम रौशन करने के कारण सम्मानित होंगे।
सम्मान पाने वालों के नाम इस प्रकार है-
कोच-पवन कुमार सिंह, निखिलेश रंजन, प्रमोद कुमार।
उदीयमान खिलाड़ी-यशस्वी शुक्ला, आकाश वर्मा, हर्ष राज, धनंजय कुमार, पार्थ कुमार , गीतांजलि और आयुष आनंद ।
स्पेशल अवार्ड- डॉ कुंदन, डॉ. मुकेश कुमार सिंह,
क्रिकेट प्रमोटर-अरुण कुमार सिंह, रूपक कुमार
महिला क्रिकेट प्रमोटर-मनीष वर्मा, शिखा सोनिया, सुरेश मिश्रा पिंकु, रिमझिम सिंह।