बिहार बोर्ड ने एसटीईटी 2019 का रिजल्ट जारी
बिहार बोर्ड ने एसटीईटी 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है बोर्ड द्वारा 154951 एसटीईटीमें शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड दिया जाएगा इसमें पेपर 1 में 109670 अभ्यर्थी को वही पेपर 2 में 45284 अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड मिलेगा सभी अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय में भेजा गया है बता दें कि एसटीइटी 2019 का ऑनलाइन आयोजन 21 सितंबर 2020 को किया गया था इसका रिजल्ट 12 मार्च 2021 को जारी किया गया था
रिजल्ट में कुल 80400 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए थे लेकिन इसमें मेरिट में कुल 30645 अभ्यर्थी आए थे इसमें पेपर 1 में 16068 अभ्यर्थीऔर दूसरे पेपर में 8521 अभ्यर्थी शामिल थे वहीं संस्कृत विज्ञान और उर्दू का रिजल्ट बाद में आया था इसमें 6096 अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में आए थे बोर्ड द्वारा परीक्षा में शामिल सभी 54951 अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड भेजा गया है बोर्ड की माने तो परीक्षा फल की सॉफ्ट कॉपी और रिजल्ट कार्ड विवरण सभी डीईओ कार्यालय को भेजी गई है अभ्यर्थी को रिजल्ट कार्ड देने से पहले परिचय पत्र दिखाना होगा वैद्य पहचान पत्र के साथ प्रवेश पत्र ,वेब कॉपी और फोटो युक्त पहचान पत्र मान्य होगा सभी अभ्यर्थियों को उनके जिला शिक्षा कार्यालय से रिजल्ट कार्ड मिलेगा