बिहार में 1.6 गुणा तेजी से बढ़ रहा कोरोना: पटना में मिला पहला ओमीक्रोन संक्रमित मरीज
पटना: बिहार में नए साल की शुरुआत के साथ ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच कोरोना खतरा और बढ़ गया है. बिहार में कोरोना 1.6 गुणा तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. ऐसे में न्यू इयर सेलिब्रेशन पर संक्रमण का बड़ा खतरा है. स्वास्थ्य विभाग भी मान रहा है 31 दिसंबर 2021 और एक जनवरी 2022 काे बिहार में बड़ा खतरा है.
पटना में कोरोना के नये वेरियंट ओमीक्रोन का पहला संक्रमित मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि किदवई पुरी स्थित आईएएस कालोनी के निवासी 26 वर्षीय व्यक्ति को ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.