बिहार में कब तक होगी झमाझम बारिश? गोपालगंज, सीवान, बक्सर, कैमूर और रोहतास में अ/लर्ट
बिहार में कब तक होगी झमाझम बारिश? गोपालगंज, सीवान, बक्सर, कैमूर और रोहतास में अ/लर्ट
बिहार में मॉनसून सुपर एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. राज्य के अधिकांश इलाकों में बीते एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले हफ्ते में भी बिहार के अधिकांश भागों में मध्यम से भारी दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान है. बुधवार और गुरुवार को पटना के करीब पांच जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के पटना और नालंदा जिले में भारी ठनका गिरने को लेकर चेतावनी जारी की है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.वही मौसम विभाग के अनुसार बिहार के गोपालगंज, सीवान, बक्सर, कैमूर और रोहतास में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर और दक्षिण के पूर्वी इलाकों में भी वज्रपात के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि बिहार की राजधानी पटना समेत मध्य बिहार में मॉनसून अधिक एक्टिव नहीं रहेगा.
हालांकि बादल छाए रहेंगे. पटना में धूप-छांव की स्थिति देखने को मिल सकती है.मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक बिहार में मॉनसून इसी तरह एक्टिव रहेगा. आईएमडी के मुताबिक बिहार में अगले एक हफ्ते तक अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.वहीं भारी बारिश के कारण, जहां नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. वहीं जलजमाव की स्थिति शहरी क्षेत्रों में देखी जा सकती है. हालांकि खेती के लिए परिस्थितियां बेहद अनुकूल बन गयी हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य के औसत तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. वहीं लगातार बारिश के कारण बिहार में अधिकांश नदियां उफान पर हैं. गंगा नदी समेत अन्य नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है.