पटना में अपराधी बेखौफ, हथियारबंद लुटेरों ने गोली चलाकर बीच सड़क पर लूट ली कार
राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ होकर तांडव कर रहे है , पटना पुलिस के सुरक्षा दावों और बेहतर गश्त की पोल खोलते हुए हथियारबंद लुटेरों ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्या रात जककपुर थाना क्षेत्र में एक स्विफ्ट डिजायर कार को हथियार के बल पर लूट लिया, लुटेरों का शिकार बने परसा बाजार थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमार ने शनिवार को जक्कनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई, लुटेरों का शिकार बने परसा बाजार थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमार ने शनिवार को जक्कनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई. राकेश ने बताया कि वे शुक्रवार रात 1.40 बजे अपने दोस्त को हनुमान नगर में छोड़कर बायपास होते हुए वापस अपने घर परसा बाजार जा रहे थे. रात 2 बजे के करीब वे जब सिपारा ओवरब्रिज पहुंचे तभी एक बोलेरो कार ने पीछे से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. बाद में उनकी गाड़ी के आगे बोलेरो रोककर रास्ता बाधित किया. बोलेरो से चार लोग बाहर निकले और उन्होंने राकेश से उनकी कार की चाभी मांगी, वही राकेश ने जब चाभी देने से मना किया तब हथियार लहराते लुटेरों ने तुरंत एक फायरिंग की. इससे घबराकर राकेश अपनी कार से बाहर निकल गये और लुटेरे उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गये. इस दौरान लुटेरे जिस बोलेरो के साथ आए थे उसे वहीं छोड़ दिया और राकेश की कार लेकर राम कृष्ण नगर की ओर फरार हो गये, कार लूटे जाने से परेशान राकेश सड़क पर ही बदहवास खड़े थे. इसी दौरान पुलिस की गश्ती दल की गाड़ी भी वहां पहुंची तो राकेश ने अपनी आपबीती बताई. हालांकि पुलिस की शुरुआती जानकारी में लुटेरों के बारे में कुछ भी पता नहीं कर पाई. वही पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और अन्य तकनीकी सहायता से आरोपीयों की तलाश में जुट गई है.