बिहार में सूखे नशे के चलन को लेकर EOU ADG ने दी अहम जानकारी
बिहार में सूखे नशे के चलन को लेकर EOU ADG ने दी अहम जानकारी
बिहार में सूखे नशे का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, इस बात की पुष्टि खुद आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने की है मीडिया से बात करते हुए ढिल्लों ने कहा की हाल के दिनों में सूखे नशे का चलन बढ़ा है, और इस कारण से मादक पदार्थ का कारोबार भी हालाँकि हम लोग लगातार नार्कोटिक्स कारोबारियों के खिलाफ कारवाई कर रहे है, ड्रग्स पैडरल को पकड़ कर जेल भेज रहे है, अपनी बात को बल देने के लिए मानवजीत सिंह ढिल्लों ने हाल के वर्षों में EOU द्वारा नाटकोटिक्स पैडरल के खिलाफ की गई कारवाई की जानकारी भी साझा की है,
इधर ADG आर्थिक अपराध इकाई नैय्यर हसनैन खान ने बताया कि आने वाले दिनों में EOU की नार्कोटिक्स सेल का स्ट्रेंथ और बढ़ाया जायेगा एक SP रैंक के अधिकारी सिर्फ इसी काम के लिये पदीनियुक्त किये जाएँगे, और इनको सपोर्ट करने के लिए इंस्पेक्टर और डीएसपी की संख्या भी बढ़ाई जायेगी
इसके अलावा उन सभी हॉट्स स्पोर्ट पर स्थाई रूप से डीएसपी और इंस्पेक्टर को नियुक्ति भी किया जाएगा, जहाँ से मादक पदार्थ के बढ़ते चलन पर ब्रेक लगाया जा सके.