बिहार में होनेवाले जातीय जनगणना को लेकर जेडीयू के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने आभार यात्रा निकाली
बिहार में होनेवाले जातीय जनगणना को लेकर जेडीयू के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने आभार यात्रा निकाली
जातीय जनगणना के ऐतिहासिक फैसले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेडीयू के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद दिया है जिसके लिए आज पूरे बिहार में आभार यात्रा निकाली गई। राजधानी पटना में भी जेपी गोलंबर से कारगिल चौक तक आभार यात्रा निकाला है जिसमें मंत्री अशोक चौधरी , लेशी सिंह संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में जाति आधारित जन -गणना होगी इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हम धन्यवाद देते हैं। सभी राजनीतिक दलों को एक साथ करके जाति आधारित गणना कराने का फैसला लिया यह ऐतिहासिक है, और इसीलिए आज पूरे बिहार में आभार यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया जा रहा है। वही सीएम नीतीश कुमार के जातीय आधार जनगणना को लेकर की जाने और इसकी मंजूरी के प्रयास को लेकर अब तक के सरकारसे किया जा रहा प्रयास को लेकर मुजफ्फरपुर जेडीयू के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर उतर कर आभार प्रकट यात्रा निकला जो की पूरे शहर से होती हुई जिला डीएम के कार्यालय के समक्ष में पहुंची इस मौके पर जदयू के कार्यकर्ताओ ने कहा की सीएम नीतीश कुमार देश के पहले मुख्यमंत्री है जो की जातीय आधार जनगणना को लेकर के ही देश में एक मिसाल कायम किया है और इसको लेकर के आज पूरे ही बिहार में आभार व्यक्त यात्रा को लेकर निकाला गया है संदेश दिया जा रहा है। इस मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया बिहार ने मिसाल कायम की है और जाति आधारित जनगणना को लेकर जिस प्रकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रयास रंग लाया है उसको लेकर पूरे सूबे में आज आभार यात्रा निकाली जा रही है