मुंगेर में नल जल योजना के ऑपरेटर से परेशान है ग्रामीण
मुंगेर में नल जल योजना के ऑपरेटर से परेशान है ग्रामीण
मुंगेर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड के चौरगांवा पंचायत के वार्ड संख्या 12 के ग्रामीण नल जल योजना को ले है काफी परेशान । लोगो की माने तो वार्ड में नल जय योजना तो है ।।पर पूरे वार्ड में इसका फायदा नहीं पहुंच रहा है। दूसरा योजना का ऑपरेटर जिसको नियुक्त किया गया है वो पूर्व मुखिया पति है और हारने के बाद ग्रामीणों से बदला लेने के लिए वह समय पे पानी नहीं खोलता जिससे पानी को ले लोगों को काफी परेशानी होती है । जिसको ले कई बार अधिकारियों को आवेदन भी दिया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई । वहीं ग्रामीण अवधेश बताते हैं की ऑपरेटर जो है फिलहाल एक माह से बाहर गया हुआ है और एक बच्चा को ऑपरेटिंग की जिम्मेदारी दे गया है । जिससे वार्ड के ग्रामीणों को सही समय पे पानी नहीं मिल पा रही है। जिससे कि ग्रामीण परेशान है, वहीं आवेदन प्राप्ति के बाद अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया की आवेदन मिलने के बाद विभाग को इस बात की जांच करने के लिय कह दिया गया है की जांच कर उचित कार्रवाई करें ताकि ग्रामीणों को सही समय पे पानी उपलब्ध हो सके ।