बिहार क्योरगी व पूमसे ताइक्वांडो टीम लखनऊ रवाना
छठीं राष्ट्रीय कैडेट क्योरगी व कैडेट पूमसे ताइक्वांडों चैंपियनशिप उतरप्रदेश की राजधानी लखनऊ होने जा रही है. इसमें बिहार की टीम प्रतिभाग करने को गुरुवार को रवाना हो गई. इसकी जानकारी बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही ने दी. उन्होने बताया कि चैंपियनशिप ताइक्वांडो फेडेरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम
बिहार क्योरगी व पूमसे ताइक्वांडो टीम लखनऊ रवाना
छठीं राष्ट्रीय कैडेट क्योरगी व कैडेट पूमसे ताइक्वांडों चैंपियनशिप उतरप्रदेश की राजधानी लखनऊ होने जा रही है. इसमें बिहार की टीम प्रतिभाग करने को गुरुवार को रवाना हो गई. इसकी जानकारी बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही ने दी. उन्होने बताया कि चैंपियनशिप ताइक्वांडो फेडेरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 28 से 30 जुलाई तक कराया जा रहा है. टीम के सभी खिलाड़ियों को बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद, बिहार ताइक्वांडो संघ की अध्यक्षा श्रीमती शशि बाला भदानी, महासचिव राजेश कुमार साहु, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, साई सेंटर के प्रभारी सोमेश्वर राव व आनंद कुमार, अरूण कुमार, संयुक्त सचिव नंदू कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र राय, धर्मेंद्र कुमार,विश्वजीत कुमार व जयप्रकाश मेहता समेत संघ के सभी सदस्यों व प्रशिक्षकों ने जीत की शुभकामनाएं दी
टीम इस प्रकार है:
कैडेट क्योरगी: मो फरहान आजाद, ताशीक शब्बीर, सोनू कुमार,रत्नेश कुमार, आदित्य राज वर्मा, निर्जल कुमार, हिमांशु कुमार, अभय कुमार साहनी, मयंक सिंह व आदित्य झा, कोच— विक्की कुमार शर्मा, मैनेजर—कौशल
बालिका— आराधना, कुमारी संध्या, चाहत प्रिया, देवप्रिया, जियान पटेल,सोनम कुमारी बख्शी, प्रियांशी, अनमोल प्रियदर्शनी व सौम्या सिन्हा. मैनेजर—ज्योति कुमारी, कोच—शिव भगवान पोद्दार,
पूमसे एकल: ओशे राज, प्रियांशी कुमारी, जोड़ी— ओशो राज व तन्नू प्रिया, ग्रुप— राहुल , रत्नेश व सैयद अब्दुल जिलानी व प्रियांशी, तन्नु प्रिया व अन्नया कुमारी. कोच— मुन्ना कुमार व मैनेजर— आशीष कुमार.