तेज प्रताप इन दिनो अस्पतालों का कर रहे हैं निरिक्षण ।
राजद सुप्रीमो लालू यादव निर्देश के बाद तेजप्रताप एक्शन में आ गए है ,कल देर शाम गर्दनीबाग अस्पताल का निरीक्षण किया और आज पटना के पीएमसीएच का निरीक्षण किया ,वहाँ कोरोना पेशेंट के परिजन से हाल चाल पूछा और हर सम्भव मदद का भरोषा भी दिया ,इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएमसीएच की स्थिति बहुत ही खराब है पेसेंट मर रहे है उनके परिजन को शव नही दिया जा रहा है ।वही जदयू नेता नीरज कुमार के टीयूटर पर कहा कि कोविड सेंटर न खोले उसम हमको क्या जाता है ,और तेजश्वी के गायब होने पर कहा कि पिता बीमार है तो क्या उनका बेटा उनके पास नही रहेगा कहे तो हम लोग नही जायेगे ।हम सरकार की कमी को उजागर करते रहेंगे ।