भारत-आयरलैंड का टी20 मुकाबला आज
भारत-आयरलैंड का टी20 मुकाबला आज
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत की टी20 टीम आज 26 जून को आयरलैंड की टीम का सामना करेगी. यह मैच डबलिन के दी विलेज क्रिकेट क्लब के ग्राउंड में खेला जाएगा. जहां एक ओर आयरलैंड इस मुकाबले में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी, वहीं भारत अपनी टीम-बी के साथ मैदान में उतरेगा. दरअसल, भारत के सीनियर और बड़े खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारी में जुटे हुए हैं. ऐसे में भारत की टी20 टीम युवा खिलाड़ियों के साथ आयरलैंड का सामना करेगी. हालांकि इस टीम को हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार और दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का साथ मिलेगा. इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन देखना दिलचस्प होगी. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में यहां संजू सैमसन या राहुल त्रिपाठी में से किसी को मौका मिल सकता है. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका सीरीज में पूरे वक्त बेंच पर दिखाई दिये उमरान मलिक को भी इस बार मौका दिये जाने की संभावना है. उधर, आयरलैंड की ओर से कप्तान एंड्र्यू बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग पर खासी नजर रहेगी. आलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल और एंडी मैकब्रायन भी अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं. वही पिच बल्लेबाजों की मददगार साबित होगी. पिछले 5 टी20 मुकाबलों में तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180+ का स्कोर बना चुकी है. खास बात यह भी कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इनमें से कुछ लक्ष्य आसानी से चेज़ भी किये हैं. इससे पहले हुए तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 200+ रन बनाए हैं. स्कॉटलैंड यहां 3 विकेट खोकर 252 रन का विशाल स्कोर भी बनाया था. ऐसे में यहां जमकर रन बरसने वाले हैं. इस मैदान पर हुए 14 मुकाबलों में से 8 मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. वहीं 6 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.