भारत और साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट: भारत ने जीता सेंचुरियन टेस्ट मैच
भारत और साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा था. भारत ने सेंचुरियन टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया. सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 191 रन पर ऑलआउट कर दिया. बुमराह-शमी ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए हैं. साउथ अफ्रीका के कप्तान जीन एल्गर ने दूसरी पारी में 77 रन बनाए. इसके साथ ही भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. सेंचुरियन में भारत ने पहली बार टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. वो इससे पहले यहां कभी नहीं जीता था.