भारत और साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट: मयंक-राहुल क्रीज पर जमे
भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका मिशन आज यानी 26 दिसंबर से शुरू हो गया है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में सेंचुरियन के मैदान पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी है. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने बिना विकेट खोए 50 रन के स्कोर को पार कर दिया है. अब भारत की नज़र स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाने पर होगी. खबर लिखे जाने तक भारत ने 28 ओवर में बिना विकेट खोए 83 रन बना लिए हैं.