मंत्री संतोष मांझी के सरकारी आवास में शार्ट सर्किट से लगी आग,लाखों की सम्पति खाक |
बिहार सरकार में SC-ST मंत्री संतोष मांझी के पटना स्थित सरकारी आवास में अचानक आग लग गई। अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गयी। बताया जा रहा है कि संतोष मांझी के बंगले में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी। आग लगने की बजह अभी साफ नहीं हो सका है। आपको बता दें की आग लगने से अब तक लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आगजनी बाद इलाके में सनसनी मच गई। वही संतोष मांझी के आवास के आसपास काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए है | गौरतलब है की मंत्री संतोष मांझी बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के पुत्र है।