पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर,पत्नी का गला दबाकर किया हत्या |

 ज़िले के दीपनगर थाना अंतर्गत सिकरौल गांव से एक ख़बर सामने आ रही है. जहां विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत विवाहिता के पति का भाभी से अवैध संबंध था जिसका वे विरोध कर रही थी. जिस वजह से विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतका रॉबिन यादव की पत्नी अंजली देवी है. मृतका के पिता सिलाव थाना क्षेत्र के गोरमा निवासी रंजीत यादव ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व उनकी पुत्री की शादी सकरौल निवासी दमड़ी यादव के पुत्र रोबिन यादव से हुई थी. उनके दामाद का भाभी के अवैध संबंध था. इसी जिस कारण आए दिन पति और गोतनी समेत अन्य लोग उसके साथ मारपीट किया करता था. हाल के कुछ दिनों से बाइक और एक ई-रिक्शा की मांग करने लगा था. जिसके कारण शुक्रवार को दोनों के बीच विवाद हुआ और मारपीट करने के बाद महिला को गला दबाकर हत्या कर दिया. पड़ोस के लोगों ने घटना की जानकारी मायके वालों को दिया. जिसके बाद मायके वाले सकरौल पहुंचे. जहां वह मृत पड़ी थी. घटना के बाद ससुराल के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक़ अहमद ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस गांव पंहुचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौप दी है. पति समेत अन्य लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपित की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है |