मोकामा नगर परिषद की ऐतिहासिक गोशाला सड़क की मरम्मत कार्य हुआ शुरु
मोकामा नगर परिषद की ऐतिहासिक गोशाला सड़क की मरम्मत कार्य हुआ शुरु
मोकामा नगर परिषद की ऐतिहासिक गोशाला सड़क की मरम्मत का कार्य शुरु हो गया, वर्षों से जर्जर यह मार्ग लोगों के लिए कष्टकारी साबित हो रहा था, वही सड़क पर लंबी और चौङी बनी खाई भी जानलेवा बन गयी थी। मोकामा रेलवे स्टेशन और टाल क्षेत्र जाने की यह अहम सड़क लोगों को खून के आँसू रुला रही थी। मोकामा सीओ ज्ञानानंद और नप कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार की पहल पर इस मार्ग का आज से अस्थायी निर्माण कार्य शुरु हुआ है। स्थानीय लोगों की मांग पर सड़क की दुर्दशा से निजात दिलाने की सराहनीय पहल से शहर में हर्ष का आलम है।