मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर ब्लॉक दीघा सिक्स लेन का किया उद्घाटन
नीतीश कुमार ने कहा कि विकास का काम पटना ही नहीं पूरे बिहार में हो रहा है और हर जगह फ्लाईओवर और सिक्स लेन बनाने का काम किया जा रहा है
नीतीश कुमार ने अपराध को लेकर के अपनी सरकार की उपलब्धि को बताया और रूपेश हत्या काण्ड में अपराधी जल्दी पकडे जायेंगे | रुपेश हत्याकांड अपराध पर कार्रवाई हो रही है और यह दुखद घटना है | किसी की भी हत्या हो और हत्या का कोई न कोई कारण होता है और पुलिस लगी हुई है और सही अपराधी को पुलिस पकड़ रही है| पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पति-पत्नी के राज्य में क्या हुआ था इसका भी जवाब आपको बताना चाहिए| ।स्पीडी ट्रायल होगा, अपराधियों पकड़े जाएंगे और उनके उपर कठोर कार्रवाई होगी।अनुसंधान का काम पुलिस कर रही है, हम डीजीपी को बोल देंगे कि कि पत्रकारों का फोन उठा लें और उनके द्वारा किए गए मैसेज को संग्रह करें | आर ब्लॉक -दीघा सिक्स लेन के उद्घाटन पर पत्रकारों से सवाल के बाद मुख्यमंत्री खुद डी जी को फोन कर और डीजीपी को आवश्यक निर्देश भी दिए |