मांझी ने बदला भोज का नाम, अब नाम बदलकर ब्राह्मण- दलित एकता भोज रखा गया
जीतन राम मांझी के आवास पर आगमी सोमवार 27 दिसंबर को भोज का आयोजन किया जाना है. एक कार्यक्रम में ब्राह्मणों के बारे में आपत्तिजनक बयान देने के बाद उन्होंने गुरुवार को इस भोज के आयोजन की जानकारी दी थी. अब सोमवार को होने वाले कार्यक्रम का नाम बदलकर ब्राह्मण- दलित एकता भोज रख दिया गया है. इसके पहले इसे ब्राह्मण-पंडित भोज का नाम दिया गया था.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से इस भोज में शामिल होने के लिए ब्राह्मणों और पंडितों को सशर्त न्योता दिया गया था, यह कहा गया था कि भोज में वैसे ही ब्राह्मण और पंडित शामिल हो सकते हैं जिन्होंने मांस और मदिरा का कभी सेवन ना किया हो. साथ ही कभी चोरी डकैती ना की हो. अब एक बार फिर मांझी ने अपने इस कार्यक्रम में संशोधन कर इस आयोजन का नया नामकरण कर दिया है.