नक्सलियों ने रेता नवनिर्वाचित मुखिया का गला
बिहार के मुंगेर के लडैयां टांड थाना इलाके के पहाड़ों से घिरे आजिमगंज पंचायत के मथुरा गांव में पंचायत चुनाव जीतने के बाद नक्सलियों को पार्टी न देना नवनिर्वाचित मुखिया के लिए घातक साबित हुआ. नक्सलियों ने मुखिया परमानंद टुड्डू का गला रेत कर हत्या कर दी. परमानंद टुड्डू ने अभी मुखिया पद की शपथ भी नहीं ली थी. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. हालांकि दहशत के कारण ग्रामीण चुप हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों से दूसरे मुखिया का समर्थन करने की अपील की थी. लेकिन लोगों ने परमानंद टुड्डू को विजय बना दिया जिससे नक्सलियों ने गुस्से में आकर उनकी हत्या कर दी.