मंत्री लेशी सिंह ने कहा विपक्षी एकता का मुहिम चल रहा है और सफल भी हो रहा
मंत्री लेशी सिंह ने कहा विपक्षी एकता का मुहिम चल रहा है और सफल भी हो रहा
पटना में जेडीयू प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार सरकार के मंत्री जमा खान और मंत्री लेसी सिंह पहुंची. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने तेज प्रताप यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मैं इतना कहना चाहूंगा कि जो लोग बाबा बनके आकर बोल रहे है उन पर हंसी आती है, जो बाबा शब्द का प्रयोग करते हैं, तो काम की बात तो करें. कोई आएगा तो हिंदू मुसलमान की बात करेगा, और कोई आता है तो हिंदू राष्ट्र की बात करेगा. वही तेज प्रताप को लेकर के मंत्री जमा खान ने कहा की तेजप्रताप तो बाबा है ही उसमें क्या दिक्कत है, सब जानते है. वहीं विपक्षी एकता को लेकर लेसी सिंह ने कहा की तिथि बढ़ जाने से वह लोग खुश फहमी में है तो रहे इससे क्या फर्क पड़ता है, विपक्षी एकता का मुहिम चल रहा है और नीतीश कुमार हमारे नेता मुहिम में सफल भी हो रहे हैं और सभी लोग एकजुट भी हो रहे हैं.