मनीष वर्मा का बड़ा बयान कहा हमारे नेता ने पहले आवाज़ उठाई विशेष राज्य के लिए
मनीष वर्मा का बड़ा बयान कहा हमारे नेता ने पहले आवाज़ उठाई विशेष राज्य के लिए
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे मनीष वर्मा काकार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत वही मनीष वर्मा ने कहा की रुपौली उप चुनाव की हार की समीक्षा होगी। हार की वजह लोकल मुद्दे रहे होंगे।वही उन्होंने विजय उम्मीदवार शंकर सिंह को बधाई दी है, वह विशेष राज्य के दर्जा पर कहा की हमारे नेता ने सबसे पहले हक़ के लिए आवाज उठाई उठाई थी,
बिहार के साथ नाइंसाफी हुई औद्योगिककरण मे बिहार पिछड़ गया।बिहार को विशेष दर्जे मिलने से बिहार तरक्की मे आगे बढेगा। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष राज्य के दर्जे को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोहर लगी है ।हमारी मांग है और आगे भी रहेगी की विशेष राज्य का दर्जा बिहार को मिलना चाहिए जिससे बिहार में और भी तेज गति से विकास हो।