राजधानी पटना में बदला मौसम का मिजाज, पटना वासियों को मिली गर्मी से राहत, गरज के साथ हो रही बारिश
राजधानी पटना में बदला मौसम का मिजाज, पटना वासियों को मिली गर्मी से राहत, गरज के साथ हो रही बारिश
राजधानी पटना में मौसम का मिजाज बदला हुआ नज़र आ रहा है, गुरूवार की सुबह से आसमान में काली घटा छाई थी, जिसके बाद दिन के 11 बजे से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई है.वही मौसम विभाग ने पूरे दिन रुक-रुक कर मेघ गर्जन क साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. बारिश की गति कभी काफी तेज रह रही तो कभी मध्यम रह रही है, वही बारिश के बाद से मौसम ठंडा हुआ है. पटना वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. लेकिन राजधानी के नीचले इलाको में जलजमाव की इस्तिथि होने से आम लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.वही मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की गई है कि बारिश के समय खुले मैदान में न रहे, बिजली के पोल और बड़े पेड़ के आसपास ना रहे. बारिश का मौसम जैसे ही बनता है किसी पक्के मकान की शरण में जाएं. मवेशियों को भी खुले में ना छोड़ें, ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों में ना बांधे.