वक्फ बोर्ड एक्ट संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना कहा...
वक्फ बोर्ड एक्ट संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना कहा...
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड के अधिकारों में संशोधन बिल लाने को लेकर कहा की बीजेपी देश में शांत माहौल नहीं देखना चाहती है, वही आगे उन्होंनेकहा की जदयू हो या रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा या जीतन राम मांझी सभी लोग चुप हैं, सभी लोग खुद को सेकुलर बताते हैं। लेकिन सभी छुपी सढ़े हुए है, वही उन्होंने बताया की वक्फ का मतलब दान होता है, अल्पसंख्यक के पुरखों के दान की जमीन को बीजेपी हड़पना चाहती है। वही दान किए गए जमीन से कई सामाजिक काम चलाते हैं,
वक्फ के द्वारा। वक्फ बोर्ड का मतलब दान बोर्ड होता है। अल्पसंख्यक समाज के सामाजिक सहायता के कार्य को रोकना चाहती है भाजपा बिल में संशोधन करके , वही आगे उन्होए भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की अल्पसंख्यक समाज को बेइज्जत करने का काम कर रही है बीजेपी, देश में महंगाई, गरीबी,आर्थिक स्थिति में सुधार करने को लेकर बिल नहीं लाना है। लेकिन वक्फ बोर्ड की सम्पतियो को लेकर बिल लाना चाहती है केंद्र सरकार।