वक्फ बोर्ड की सम्पतियो को लेकर गुलाम रसूल बलियावी की सरकार से बड़ी माँग कहा...
वक्फ बोर्ड की सम्पतियो को लेकर गुलाम रसूल बलियावी की सरकार से बड़ी माँग कहा...
पुर्व सांसद राज्य सभा गुलाम रसूल बलियावी ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर उन्होंने कहा की अगर लोग वक्फ बोर्ड के कांसेप्ट को समझ गए होते, तो वेलफेयर समझ में आ गया होता. वही आगे उन्होंने कहा की वक्फ बोर्ड की जो सम्पतिया है, वो अगर केंद्र सरकार वापस कर दे, राज्य सरकारे अगर वापस कर दे, और उसका सर्वे करवाकर अल्पसंख्यक के हवाले कर दे, तो एडुकेशनली जो बैकवर्डनेस है मुस्लिमो में उसको ख़तम करने के लिए, तो हुकूमत के अनुदान के कोई आवयसकता या जरुरत नहीं पड़ेगी,
वही आगे उन्होंने कहा की चाहे कोलकत्ता हो, पटना हो, दिल्ली हो, आगरा हो मुंबई हो, हैदराबाद हो, या हरयाणा या पंजाब हो अन्य शहर हो, देश का वो कोन सा जगह है जहाँ वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी नहीं है, और सरकार का कब्ज़ा नहीं है, उसको सरकार वापस कर दे, इसका बिल लाइए, ये देशहित में भी होगा, और जनहित में भी होगा।