वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पप्पू यादव ने भाजपा पर कसा तंज
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पप्पू यादव ने भाजपा पर कसा तंज
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि निकट भविष्य में आने वाला जो भी चुनाव होगा, उसमें जन अधिकार पार्टी के भूमिका के बगैर कोई सरकार नहीं बन सकती है.
वहीं पप्पू यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देश के संघीय व्यवस्था पर बड़ा चोट है, देश के संवैधानिक दायित्व पर बड़ा चोट है। वहीं, जातीय गणना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कभी जाति गणना पर बीजेपी खिलाफ हो जाती है फिर बीजेपी ने अपना हलफनामा सर्वोच्च न्यायालय में बदल देती है।