औरंगाबाद में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के 16वी पुण्य तिथि के मौके पर पहुचे जीतन राम मांझी
औरंगाबाद में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के 16वी पुण्य तिथि के मौके पर पहुचे जीतन राम मांझी
औरंगाबाद के शिवा विगहा में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के 16वी पुण्य तिथि के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पहुंचे, गौरतलब है कि आज औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड के शिव विगहा में पर्बत पुरुष दशरथ मांझी के 16वी पुण्यतिथि के मौके पर पहुँचे बिहार के पूर्ब मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जहाँ लोगो ने गरम जोशी के साथ उनका स्वागत किया, वही जीतनराम मांझी ने पर्वत पुरुष दशरथ राम मांझी के ताल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा सभा को संबोधन भी किया,
अपने संबोधन के दौरान पर्वत पुरुष दशरथ राम मांझी के भीष्म प्रतिज्ञा का चर्चा किया, उन्होंने यह भी कहा की हर व्यक्ति को दशरथ राम मांझी के कर्तव्य से सबक लेना चाहिए, वही उन्होंने केन्द्र सरकार के द्वारा लाया गया प्रस्ताव वन नेशन वन इलेक्शन का पुरजोर समर्थन किया उन्होंने यह भी कहा कि वन नेशन वन इलेक्सन से देश की आर्थिक इस्थिती सुदृढ़ होगा, यह प्रस्ताव केन्द्र सरकार का स्वागत योग है।