शपथ समारोह से पटना लौटने के बाद विजय सिन्हा ने विपक्ष पर साधा निशाना 

शपथ समारोह से पटना लौटने के बाद विजय सिन्हा ने विपक्ष पर साधा निशाना 

शपथ समारोह से पटना लौटने के बाद विजय सिन्हा ने विपक्ष पर साधा निशाना 

नरेंद्र मोदी ने 9 जून, 2024 दिन रविवार को तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. इसके साथ वह ऐसा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गए. मोदी से पहले केवल नेहरू ही लगातार तीन बार पीएम बने हैं. वहीं, पीएम मोदी के शपथ समारोह में शामिल होकर बिहार लौटे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जहां एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

दिल्ली से पटना लौटे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार को अच्छी भागीदारी मिली है. मैं प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि तीसरी बार राष्ट्र बनाने का संकल्प के साथ सरकार बनाया है. अब आतंकवाद, उग्रवाद, अपराधी और भ्रष्टाचारी बेचैन हैं. इनका सफाया तय है निश्चित तौर पर उनकी घबराहट बाहर आ रही है.बिहार के  डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा कहा कि ना कोई किंग है, ना मेकर है. यहां सभी राष्ट्र की सेवा करने के लिए जनता के लिए जनादेश ईमानदारी के साथ सरकार चलाने वाले का एक परिवार है.