शाहनवाज हुसैन का बयान कहा मंत्रिमंडल में भी योग्य मंत्री नहीं उन्हें भी नीतीश कुमार बाहर से लाएंगे
शाहनवाज हुसैन का बयान कहा मंत्रिमंडल में भी योग्य मंत्री नहीं उन्हें भी नीतीश कुमार बाहर से लाएंगे
राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज मामले का विरोध करते हुए भागलपुर पहुंचे भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बिहार सरकार के ऊपर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मंत्रिमंडल में बहुत टैलेंटेड लोग मिल गए हैं, लेकिन उन्हें बिहार के शिक्षक योग्य नहीं लग रहे, मंत्रिमंडल में पढ़े लिखे लोग नहीं है, तो उनको भी बाहर से लाएंगे, बिहार के शिक्षक देशभर में जाकर पढ़ा रहे हैं.
लेकिन महागठबंधन के वह लोग जिन्हें शिक्षा में कोई इंटरेस्ट नहीं है, वह बाहर से शिक्षक लाने की बात कर रहे हैं, वहीं आगे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में योग्य शिक्षकों की कोई कमी नहीं है, डोमिसाइल नीति लागू होनी चाहिए, वहीं उन्होंने शिक्षकों की सीधी नियुक्ति करने व नियोजित शिक्षक को राज्य कर्मी का दर्जा देने की भी सरकार से मांग की है.