सोनाक्षी-जहीर की शादी में जरूर शामिल होंगे शत्रुघ्न सिन्हा, ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए कहा- खामोश
बेटी सोनाक्षी की शादी में शामिल होने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और वह इस शादी में जरूर शामिल होंगे।
सोनाक्षी-जहीर की शादी में जरूर शामिल होंगे शत्रुघ्न सिन्हा, ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए कहा- खामोश
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी से नाराज हैं और वह सोनाक्षी की शादी में शामिल नहीं होंगे। लेकिन अब इन खबरों पर खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और वह इस शादी में जरूर शामिल होंगे। शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान के सामने आने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है
शत्रुघ्न सिन्हा ने रूमर्स पर किया रिएक्ट
एक निजी अखबार को दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बेटी की शादी पर खुशी जताते हुए शादी में शामिल न होने की सभी अटकलों को खारिज कर दिया। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "मुझे बताओ, वैसे भी ये किसकी लाइफ है? यह मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की जिंदगी है। सोनाक्षी पर मुझे बहुत गर्व है और मैं उससे बहुत प्यार करता हूं। वह मुझे अपना पिलर ऑफ स्ट्रेंथ कहती है।" शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि मैं यकीकन उसकी शादी में मौजूद रहूंगा। उन्होंने लोगों से सवाल पूछते हुए कहा, "मुझे क्यों उसकी शादी में शामिल नहीं होना चाहिए? और मैं क्यों नहीं होना चाहूंगा? उसकी खुशी मेरी खुशी है।"