सम्राट चौधरी समेत भाजपा नेताओ ने दिवं/गत अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य/तिथि पर दी श्रद्धां/जलि
सम्राट चौधरी समेत भाजपा नेताओ ने दिवं/गत अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य/तिथि पर दी श्रद्धां/जलि
दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्य तिथि के मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सांसद रविशंकर प्रसाद सहित तमाम नेताओं ने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित की, वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा की स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का राष्ट्र निर्माण में महान योगदान था।
अटल बिहारी वाजपेयी के कारण ही नीतीश कुमार सीएम बने, नीतीश कुमार को अटल जी को श्रद्धांजलि देनी चाहिए, नीतीश कुमार किसी से भी जाकर मिल सकते हैं, लेकिन सच तो यह है कि वह अब थक चुके हैं. बिहार में पूरी तरह से अराजकता है और अपराधियों को खुली छूट है, बिहार में पूरी तरह से गुंडाराज है।