सुनील कुमार ने दिया बड़ा बयान कहा शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी
सुनील कुमार ने दिया बड़ा बयान कहा शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी
बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने शराबबंदी कानून को लेकर विभाग के नए दिशा निर्देश पर कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है लगातार कार्रवाई हो रही है, सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि किसी भी हालत में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहे.
शराब की बराम दगी हो रही है अभी तक 32 लोगों को चार लाख का मुआवजा दिया जा चुका है, कई जिलों से और रिपोर्ट आ गए हैं, उन सभी को मुआवजा दे दिया जाएगा, 200 लोगों की रिपोर्ट आई है, और संभावना है कि सभी लोगों को मुआवजा देने का काम किया जाएगा, जिनके पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं है, वह भी दावा कर सकते हैं जांच रिपोर्ट में अगर सही पाया गया मुआवजा दी जाएगी।