सुपौल ज़िले में तटबंध के अंदर कोसी का क/टाव हुआ तेज, दर्जनों घर बहे, ऊंचे स्थानों पर पहुंच रहे लोग
सुपौल ज़िले में तटबंध के अंदर कोसी का क/टाव हुआ तेज, दर्जनों घर बहे, ऊंचे स्थानों पर पहुंच रहे लोग
सुपौल जिला स्थित कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से कोसी तटबंध के अंदर बसे गांवों में कोहराम मच गया है। तटबंध के अंदर किसनपुर प्रखंड के मोजहा पंचायत के वार्ड न 4 में कटाओ की स्तिथि बनी हुई है। जिसमे दर्जनों घर पानी के बहाओ में कट गए हैं। लोग किसी तरह नाव के सहारे अपने सामनों के साथ बाहर निकल रहे हैं।
वही रविवार दोपहर एक बजे कोसी बराज से 3 लाख 86 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है। लगातार कोसी के जलस्तर में वृद्धि से तटबंध के अंदर के लोग खौफजदा हैं, वहां रह रहे लोगो का जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.