मणिपुर हिंसा में फंसे छात्र लौटे पटना, स्टूडेंट्स ने बताई आपबीती
मणिपुर हिंसा में फंसे छात्र लौटे पटना, स्टूडेंट्स ने बताई आपबीती
मणिपुर में हिंसा में फंसे 186 स्टूडेंट्स को लेकर फ्लाइट सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंची। जहाँ पटना एयरपोर्ट पर छात्रों को गुलाब देकर स्वागत किया गया। छात्रों को लेने के लिए उनके परिवार के लोग भी एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे। आँखे न्यूज़ 24 से बात करते हुए स्टूडेंट्स ने कहा कि वहां हालात बहुत खराब थे। जहां हम रुके थे वहां से थोड़ी दूर पर बमबारी हो रही थी। हम बहुत डरे हुए थे। वही स्टूडेंट्स ने बिहार सरकार को शुक्रिया कहा। जानकारी के मुताबिक 8 बजकर 40 मिनट में इंफाल से छात्रों को लेकर फ्लाइट पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। ये फ्लाइट करीब 11 बजे पटना पहुंची। इसमें से 21 स्टूडेंट्स झारखंड के थे, जिन्हें बस से रांची भेजा गया है। आपको बता दे की मणिपुर से स्टूडेंट्स को लाने की पूरी व्यवस्था बिहार सरकार ने की थी। इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद अधिकारियों को निर्देश दिए थे।