भोजपुर में भाकपा माले नेता की हत्या से हड़कंप, थानाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर सड़क जाम
भोजपुर में आज एक भाकपा माले नेता का फेंका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना अजीमाबाद थाना के किरकिरी पंचायत के चिल्हर गांव की है, जहां गांव के बधार में स्थानीय माले नेता नेमू लाल का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. भाकपा माले नेता नेमू लाल बुधवार सुबह से लापता बताये जा रहे थे. घटना के बाद स्थानीय माले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मृतक के शव के साथ नासरीगंज-सकडडी स्टेट हाईवे को किरकिरी बाजार के पास जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अजीमाबाद थानाध्यक्ष के तबादले की मांग करने लगे.जाम कर रहे माले नेताओं के मुताबिक हत्यारों ने नेमू लाल के शव की उंगलियां काट कर उनका चेहरा क्षत-विक्षत करते हुए बधार में शव को फेंक दिया. लेकिन, इतना सब कुछ होने के बावजूद अजीमाबाद पुलिस कुछ भी नही कर पाई. जबकि उन्होंने अपने साथी नेमू लाल के गायब होने की सूचना थाने को दी थी.इधर जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची अजीमाबाद थानाध्यक्ष अंशु कुमारी जाम कर रहे माले कार्यकर्ताओं को समझाने में जुटी है, लेकिन माले कार्यकर्ता हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होने की मांग करते हुए सड़क पर डटे हैं.