कांग्रेस का बड़ा बयान, बिहार में महागठबंधन टूटा, सभी 40 सीटों पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

 बिहार में महागठबंधन टूट गया है। विधानसभा उपचुनाव (By-Election in Bihar) से पहले कांग्रेस और राजद (Congress and RJD) के रास्‍ते अलग हो गए हैं। ये बातें कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्‍त चरण दास (Bhakta Charan Das) ने पटना पहुंचने पर शुक्रवार को कही। उन्‍होंने कहा कि राजद से अब हमारा गठबंधन नहीं है। उपचुनाव ही नहीं, अब आने वाले लोकसभा चुनाव में भी बिहार की सभी 40 सीटों पर पार्टी पूरी मजबूती से लड़ेगी। भक्‍त चरण दास ने कहा कि राजद ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया।  विधानसभा उपचुनाव को लेकर सारा बखेड़ा कुशेश्‍वरस्‍थान सीट को लेकर हुआ। कांग्रेस इसे अपनी परंपरागत सीट बता रही थी। लेकिन राजद ने कांग्रेस की मांग को ठुकराते हुए दोनों सीटों पर दावेदारी पेश कर दी। दोनों जगहों पर उम्‍मीदवार भी खड़े कर दिए। इसके बाद कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपना प्रत्‍याशी उतारा। तब से ही महागठबंधन में दरार पड़ गई थी। दोनों ओर से बयानबाजी भी की जा रही थी। अब बिहार प्रभारी भक्‍त चरण दास ने उसपर मुहर भी लगा दी है। भक्‍त चरण दास ने इससे पहले राजद पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया था। इसके बाद राजद नेताओं ने उन्‍हें संघी कह दिया था। शुक्रवार को पटना आने पर जब भक्‍त चरण से सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि हम उसपर कुछ बयान नहीं देंगे। लेकिन इतना है कि हमारा बिहार में उनके साथ गठबंधन नहीं है। हम दोनों सीटों पर प्रमुखता से लड़ रहे हैं।