लखीसराय: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली भत्तन कोड़ा गिरफ्तार
बिहार के लखीसराय में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लखीसराय पुलिस और SSB-32 की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान चानन थाना क्षेत्र के कछुआ गांव से हार्डकोर नक्सली भत्तन कोड़ा को गिरफ्तार किया है. ट्रेन लूट, हथियार लूट और अन्य कई घटनाओं में वांछित भत्तन कोड़ा को पकड़ने में कामयाबी मिली है. ASP अभियान अमृतेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित चानन, कजरा और पीरी बाजार के जंगली इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.ASP अमृतेश कुमार ने बताया कि सर्चिंग के दौरान सूचना मिली कि कछुआ गांव मे भत्तन कोड़ा छिपा हुआ है. इसी सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. भत्तन कोड़ा 2013 मे कुंदर हॉल्ट के समीप धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रोककर RPF जवानों की हत्या कर हथियार लूटने मे संलिप्त था, इसके अलावा कई अन्य कांडों में भी वांछित था. पुलिस भत्तन का सत्यापन कर रही है. हाल के दिनो में नक्सलियों के बड़े नेताओं के लिए यह काम कर रहा था.वहीं, दूसरी तरफ लखीसराय में नक्सलियों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सलियों ने लेवी की डिमांड को लेकर सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की फिर एक टेम्पो को आग के हवाले कर दिया. घटना कजरा थाना क्षेत्र की है. टेम्पो को आग के हवाले राजघाट कोल के पास किया गया है. बताया जा रहा है कि जलप्पा स्थान से कजरा तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी निर्माण कार्य में नक्सलियों ने लेवी की डिमांड की है. करीब एक दर्जन की संख्या में हथियार से लैस नक्सलियों ने पहले सड़क निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की. फिर कुछ मजदूरों को अपने साथ भी ले गए. लेकिन कुछ दूर ले जाने के बाद नक्सलियों ने मजदूरों को छोड़ दिया