तूफान और कोरोना को लेकर CM बैठक |

बिहार में कोरोना के कहर के बीच चक्रवाती तूफान यास को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुए है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चक्रवाती तूफान यास और कोविड-19 से आपदा प्रबंधन विभाग ,संबधित विभाग और सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
                            मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संभावित ‘यास’ तूफान से निपटने को लेकर सारी तैयारी पूर्ण रखें साथ ही सभी संबद्ध विभाग चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहें। सूचना के अनुसार पूरे बिहार में इस तूफान का प्रभाव पड़ेगा। सबंधित विभाग एवं अधिकारी लगातार परिस्थितियों पर नजर बनाये रखें और उसके अनुसार जरूरी तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति के व्यवधान की स्थिति में सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का इलाज प्रभावित न हो, इसकी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिचित कर लें तथा उसका ड्राई रन कर लें। उन्होंने कहा कि हमारी चिन्ता है कि ‘यास’ चक्रवात की वजह से यदि बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है तो उसके अभाव में अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। इसका वैकअप प्लान पूरी तरह तैयार रखें।