इंडिगो के कर्मचारी हुये फिर से बीमार, केबिन क्रू मेबर्स के बाद अब टेक्निशियन गए छुट्टी पर

इंडिगो के कर्मचारी हुये फिर से बीमार, केबिन क्रू मेबर्स के बाद अब टेक्निशियन गए छुट्टी पर

इंडिगो के कर्मचारी हुये फिर से बीमार, केबिन क्रू मेबर्स के बाद अब टेक्निशियन गए छुट्टी पर


IndiGo एयरलाइन एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, इंडिगो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है की एयरलाइन के कई कर्मचारी एक बार फिर से बीमार होकर छुट्टी पर चले गए हैं. बीते दिनों बीमारी के नाम पर कंपनी के क्रू मेंबर्स एक साथ छुट्टी पर चले गए थे, जिससे करीब 55 फीसदी उड़ानें प्रभावित हुई थीं.  एक रिपोर्ट की मानें तो इस बार छुट्टी पर जाने वाले कर्मचारी चालक दल के नहीं, बल्कि विमान रखरखाव करनेवाले टेक्निशियन हैं. ये टेक्निशियन भी कम वेतन का विरोध कर रहे थे, और बीते दो दिनों में बड़ी सख्या में बीमारी की छुट्टी ली है.  रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में अभी तक इंडिगो एयरलाइन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. लेकिन इसमें कहा गया है कि छुट्टी पर जाने वाले कर्मचारी हैदराबाद और दिल्ली से हैं और कम वेतन को लेकर कंपनी के खिलाफ विरोध जता रहे थे. कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई न हो इसके लिए ये कर्मचारी बीमारी की छुट्टी पर चले गए हैं।

आनेवाले दिनों में इंडिगो की बढ़ेगी परेशानी

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच इंडिगो एयरलाइन ने अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका देते हुए उनकी सैलरी में 28 फीसदी की कटौती की थी. इसके बाद से कर्मचारी इसका विरोध जता रहे थे. इंडिगो के कर्मचारियों के एक साथ छुट्टी पर जाने के बाद आई रिपोर्टों में जिक्र किया गया था कि आने वाले समय में एयरलाइन कंपनियों अकासा एयर, जेट एयरवेज और एयर इंडिया में भर्ती के दौरान इस तरह के और मामले देखने को मिल सकते हैं.