सचिन तेंदुलकर से मिलीं मीराबाई चानू, मेडल दिखाकर बोलीं -'आपसे बहुत इंस्पायर्ड हूं..

सचिन तेंदुलकर से मिलीं मीराबाई चानू, मेडल दिखाकर बोलीं -'आपसे बहुत इंस्पायर्ड हूं..

टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहले मेडल दिलाने वाली महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर  से मुलाकात की है. मीराबाई ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में मीरा बाई अपना सिल्वर मेडल सचिन तेंदुलकर को दिखाते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. खासकर सचिन ने जिस तरह से अपना रिएक्शन मेडल देखने के बाद दिया है उसकी चर्चा खूब हो रही है. महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के द्वारा मेडल दिखाए जाने पर सचिन तेंदुलकर चहकते हुए तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं I तेंदुलकर ने भी चानू के लिए ट्वीट किया और लिखा, 'आपसे मिलकर उतनी ही खुशी हुई मुझे भी हुई है, मणिपुर से टोक्यो तक की आपकी प्रेरक यात्रा के बारे में आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा.  कड़ी मेहनत करते रहें..बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में विमेंस 49 किलो कैटेगरी में मीराबाई चानू ने भारत की ओर से सिल्वर मेडल जीतकर एक नया कारनामा कर दिखाया. आखिरी बार वेटलिफ्टिंग में भारत को मेडल 2000 में मिला था. सिडनी ओलंपिक 2000 में महिला ने भारत के लिए मेडल जीतने का कारनामा किया था. भारत की कर्णम मल्लेश्वरी ने कुल 240 किलोग्राम भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कमाल किया था.