आरसीपी सिंह ने अपने गाँव मुस्तफापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर जमकर नीतीश कुमार पर हमला बोला

आरसीपी सिंह ने अपने गाँव मुस्तफापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर जमकर नीतीश कुमार पर हमला बोला

इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने गाँव मुस्तफापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर जमकर नीतीश कुमार पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कुढ़नी विधानसभा चुनाव में हार का ठेकरा फोड़ते हुए कहा कि हवा में बात करने वाले का यही हाल होता है। पटना में बैठकर गले मिलने से कार्यकर्ता का दिल नहीं मिल जाता है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी व ताड़ीबंदी कुढ़नी चुनाव में हार का फैक्टर बना है। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक बार फिर जितना जल्द हो सके बिहार में शराबबंदी खत्म करने की मांग किया है। उन्होंने साफ कहा कि बिहार में प्रतिदिन 65 करोड़ रुपये का राजस्व का नुकसान हो रहा है। ललन सिंह पर भी वह हमलावर होते हुए कहा कि चले हैं 9 राज्यों में चुनाव लड़ने के सपना संजोने लेकिन जनता ने जबाब दे दिया है। वह कुढ़नी से भाजपा को समाप्त करने की बात कही। लेकिन अब जनता ही जदयू को समाप्त करने में लगी हुई है। इतना ही नही आने वाले समय में नीतीश कुमार के एक भी सांसद नहीं बनेगे तो वह 2024 में पीएम क्या बन पाएंगे।