बकरीद को लेकर पटना के डीएम ने जारी की गाइडलाइन

बकरीद को लेकर पटना के डीएम ने जारी की गाइडलाइन

बकरीद को लेकर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पुलिस अधीक्षक और तमाम पदाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक करते हुए निर्देश जारी करते हुए कहा कि बकरीद की नमाज सिर्फ घरों में ही पढ़ी जा सकती है। किसी भी ईदगाह या मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है और इस मौके पर सार्वजानिक समारोह पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। सभी एसडीओ, बीडीओ और सीओ को निर्देश जारी करते हुए थाना और अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक कर तमाम दिशा निर्देश दिए गए है।

उन्होनें आगे यह भी कहा कि इस पर्व के अवसर पर अफवाह फैलाने वाले तथा सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी और सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया है।

आपको बता दें कि, बकरीद के साथ सावन में लगने वाले श्रावणी मेला पर भी पाबंदी लगा दी गई है, साथ ही सार्वजनिक मेले और समारोह पर भी पाबंदियां लगा दी है और मंदिरों में पहली सोमवारी से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश भी दिया है।