दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में एनआईए ने सलीम से छह घंटे तक की पूछताछ

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में  एनआईए ने सलीम से छह घंटे तक की पूछताछ

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में सोमवार के दिन एनआईए की टीम ने बेऊर जेल में बंद सलीम से करीब छह घंटे तक पूछताछ की, जिसके आधार पर एनआईए टीम अपने कार्रवाई को आगे बढ़ायेगी। कोर्ट ने भी एनआईए को तीन दिन का वक्त दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह एनआईए दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के आरोपित सलीम से सुबह दस बजे के करीब पूछताछ शुरू की और शाम के करीब पांच बजे तक चलता रहा, जिसके बाद एनआईए की टीम बेऊर जेल से बाहर आ गई।

आपको बता दें कि, एनआईए ने हैदराबाद से गिरफ्तार आरोपित इमरान मलिक, नासिर मलिक और कफील को रिमांड पर लेकर पूछताछ पहले ही कर चुकी है।