तेजस्वी ने कहा जो लोग मधनिषेध के तहत जेल या सम्पति जब्त हुई वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुकदमा करे |

नेता प्रतिपक्ष तहस्वी यादव ने आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामसूरत राय मामले में फिर हमला किया है | तेजस्वी ने मंत्री रामसूरत राय पर हमला करते हुए कहा कि इनके भाई शराब का तस्करी करवाते है जिसका सबूत पूर्व में दिया गया है और पुलिस डायरी में सब कुछ दर्ज होने के बाबजूद भी अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है | तेजस्वी यादव यही नहीं रुके उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा, बिहार में आजकल मंत्री के परिवार वाले लोग ही यह काम कर रहे है | एक मंत्री के बेटे ऊपर भी नल-जल योजना की जांच कर रहे है | सीएम को जानकारी नही है | तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर एक महीने के अंदर स्कूल परिसर में थाना नही खुलेगा तो सीएम आवास का राजद घेराव करेगा | इसके साथ ही साथ तेजस्वी ने की अपील किया की जो लोग भी मधनिषेध के तहत जेल या सम्पति जब्त हुई है वे सीएम पर मुकदमा करे क्योंकि यह सरकार की दोहरी नीति है |