तेजस्वी का बड़ा हमला- क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म पर समझौता को तैयार हैं नीतीश कुमार

तेजस्वी का बड़ा हमला- क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म पर समझौता को तैयार हैं नीतीश कुमार

. बिहार के उप मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता तारकिशोर प्रसाद के परिजनों को 53 करोड़ रुपये का ठेका दिए जाने के मामले ने सियासी रंग ले लिया है. इस मामले को लेकर राजद व कांग्रेस  समेत पूरे विपक्ष की ओर से नीतीश सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव  ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता कर सीएम नीतीश कुमार को डरपोक और कमजोर मुख्यमंत्री कह दिया है. इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि उनकी हिम्मत नहीं है कि वह बीजेपी पर कार्रवाई कर सकें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरे तरह से थक गए हैं और अब वे क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता करने को नीतीश कुमार तैयार हैं. तेजस्वी ने इस मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर हर वक्त बोलने वाले सुशील मोदी की जुबान आज क्यों बंद है?