बी.एस.आर.टी.सी कि AC बसों में सफ़र अब सस्ता 10 रूपयें में कर सकेंगें 5 कि.मी की यात्रा

बी.एस.आर.टी.सी कि AC बसों में सफ़र अब सस्ता 10 रूपयें में कर सकेंगें 5 कि.मी की यात्रा
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बढ़ती गर्मी से निजात दिलाने के प्रयास में प्रदुषण मुक्त एसी इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन राजधानी पटना से शुरू किया था,लेकिन एसी इलेक्ट्रिक बसों का किराया ज्यादा होने से बहुत सारे यात्री इन बसों की सवारी से महरूम हो गये थे |
पटनावासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने इन बसों से यात्रा करनेवालों को राहत देते हुए 5 किलो मीटर तक कि यात्रा के लिए किराया 20 रूपये से घटाकर 10 रूपये कर दिए |वहीँ छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों के लिए मासिक पास सिस्टम लागू कर दिया जाएगा |
गाँधी मैदान से पटना जंक्शन 10 रूपये,चिड़ियाघर- 20 रूपये, आशियाना मोड़-30 रूपये, सगुण मोड़-40 रूपये, दानापुर स्टेशन-45 रूपये, वही दानापुर से सगुना मोड़- 10 रूपये, जगदेव पथ- 20 रूपये, आशियाना मोड़- 20 रूपये और चिड़ियाघर-30 रूपये, आयकर गोलंबर-40 रूपये, पटना जंक्शन- 45 रूपये और गाँधी मैदान- 45 रूपये तय किया गया हैं |