देश की टॉप 10 में से 6 कंपनियों में डूबे दो लाख करोड़ रुपये

देश की टॉप 10 में से 6 कंपनियों में डूबे दो लाख करोड़ रुपये

 शेयर बाजार में पिछला हफ्ता निवेशकों के लिए नुकसान देने वाला रहा। शेयर बाजार अपने अब तक के उच्चतम स्तर के करीब जाकर तेजी से नीचे फिसल गया। इस कारण शेयर बाजार की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में संयुक्त रुप से 2,00,280 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इसमें सबसे अधिक नुकसान देश की दिग्गज आईटी कंपनियों टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस को हुआ है।पिछले हफ्ते की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 952 अंक या 1.59 प्रतिशत गिरकर 58,840 अंक पर बंद हुआ था। इस गिरावट में आईटी कंपनियों के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी लिमिटेड को भी नुकसान हुआ है। जबकि आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अदानी ट्रांसमिशन और बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में इजाफा देखने को मिला है।

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का बाजार मूल्यांकन इस हफ्ते 76,346 करोड़ गिरकर 11,00,880 करोड़ रुपये रह गया है। इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 55,831 करोड़ गिरकर 5,80,312 करोड़ों रुपये हो गया है। वहीं, बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन भी 46,852 करोड़ गिरकर 16,90,864 करोड़ रुपये पर आ गया है।

इसके अलावा एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 4,620 करोड़ घटकर 4,36,880 करोड़ रुपये, एचडीएफसी लिमिटेड बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,614 करोड़ गिरकर 8,31,239 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 14,015 करोड़ घटकर 5,94,058 करोड़ पर हो गया है।टॉप 10 बढ़ने वाले शेयरों में अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी ट्रांसमिशन का बाजार मूल्यांकन 17,719 करोड़ रुपये बढ़कर 4,56,292 करोड़ रुपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 7,273 करोड़ रुपये बढ़कर 5,01,206 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 6,435 करोड़ बढ़कर 4,41,348 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 5,286 करोड़ बढ़कर 6,33,110 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अदानी ट्रांसमिशन, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी लिमिटेड का नाम आता है।