अनुमंडलीय अस्पताल में निशुल्क मरीजों के उपचार के लिए सर्जन चिकत्सक ने की मांग

अनुमंडलीय अस्पताल में निशुल्क मरीजों के उपचार के लिए सर्जन चिकत्सक ने की मांग

अनुमंडलीय अस्पताल में निशुल्क मरीजों के उपचार के लिए सर्जन चिकत्सक ने की मांग

खबर बगहा से है, जहां अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में कार्यरत सर्जन डॉक्टर विजय कुमार अपने दो वर्षों के कार्यकाल में मात्र 6 माह में अब तक पांच सौ ज्यादा मेजर से लेकर हर तरह के छोटे बड़े ऑपरेशन किए है, जिसमे सभी ऑपरेशन सफल रहे है, लेकिन कुछ संसाधन के आभाव में सर्जन चिकित्सक ने बताया कि अभी अनुमंडीय अस्पताल में कुछ सुविधाएं मुहैया करा दी जाती है, तो यकीन मरीज के ऑपरेशन को लेकर काफी सहूलियत होगी। वही सांसद प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह ने डॉक्टर विजय के कुशल कार्य शैली पर सराहना करते हुए बताया कि डॉ. विजय के अनुमंडलीय अस्पताल आने से अस्पताल की व्यवस्था अच्छी हुई है। आपको बताते चले कि रूटीन चार्ट के मुताबिक एक सप्ताह में केवल एक दिन सर्जन डॉक्टर विजय के आने से मरीजों को इतनी राहत मिलती है तो यक़ीनन उन्हीं की तरह और भी सर्जन डॉक्टर की नियुक्ति अगर अनुमंडलीय अस्पताल में हो जाती है, तो ऑपरेशन कराने वाले उन सभी मरीजों और उनके परिजनों को काफी सहूलियत होगी। आपको बताते चले कि आज के दौर में भी अनुमंडलीय अस्पताल में अच्छे फिजिशियन के साथ और भी सर्जन डॉक्टर की निहायत जरूरत है। डॉक्टर और संसाधनों की कमी के वजह से लोगों को बेहतर उपचार के लिए बगहा से 65 किलोमीटर दूर सदर अस्पताल बेतिया या 110 किलोमीटर दूरी तय कर गोरखपुर जाना पड़ता है। अगर इस दिशा में पहल किया जाए तो यकीनन यहां मरीज सहित उनके परिजनों को काफी राहत मिलेगी।