बाढ़ में एथलेटिक एसोसिएशन के द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 का हुआ उद्घाटन, 500 प्रतिभागियों ने की शिरकत

बाढ़ में एथलेटिक एसोसिएशन के द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 का हुआ उद्घाटन,  500 प्रतिभागियों ने की शिरकत

पटना पश्चिमी एथलेटिक एसोसिएशन के द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 का उद्घाटन निशुल्क फिटनेस क्लब अगवानपुर के क्रीडा मैदान बाढ़ में आयोजित किया गया। इस समारोह में लगभग 500  प्रतिभागियों ने शिरकत की। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार पूर्व सीआरपीएफ अधिकारी नीरज कुमार जो राष्ट्रपति द्वारा वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किए गए हैं पूर्व मुखिया मुन्ना कुमार सिंह अगवानपुर पंचायत शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर अंजेश कुमार एवं हजारों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। काफी दिनों के बाद इस तरह का आयोजन बाढ़ की धरती पर आयोजित किया गया जिस कारण यहां के प्रतिभागियों में नया जोश और जुनून देखने को मिला और बढ़ चढ़कर प्रतिभागियों के साथ उनके अभिभावक ने भी भाग लिया। आज भी जो भी सफल प्रतिभागी हुए हैं उनका परिणाम इस प्रकार है

अंडर -14  बालिका वर्ग 60 मीटर दौड़
प्रथम स्थान छोटी कुमारी संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय बाढ़ द्वितीय स्थान अस्मिता कुमारी संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय बाढ़  पुष्प लता कुमारी तृतीय स्थान एनटीपीसी नोटेडेम एकेडमी बाढ़

अंडर-14 बालक वर्ग 60 मीटर दौड़
समस्थान गुलशन कुमार संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय प्लस टू अंशु कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल द्वितीय स्थान नैतिक कुमार नोट्रे डेम ऐकैडमी बाढ़ तृतीय स्थान
अंडर -20 बालक  5000 मीटर दौड़
मिलन कुमार प्रथम स्थान घनश्याम कुमार द्वितीय स्थान सूरज कुमार तृतीय स्थान
अंडर 20 बालिका वर्ग 5000 मीटर दौड़
अनुष्का कुमारी प्रथम स्थान सोनाली कुमारी द्वितीय स्थान ईशा कुमारी तृतीय स्थान यह तीनों छात्राएं संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय  बाढ़ की छात्राएं हैं। अंडर -20 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़
प्रथम स्थान अविनाश कुमार द्वितीय कुणाल कुमार तृतीय दीप नारायण कुमार बालिका वर्ग में गुड़िया कुमारी प्रथम स्थान जया कुमारी द्वितीय स्थान सृष्टि कुमारी तृतीय स्थान।
अंडर -14 बालक वर्ग शॉट पुट प्रथम स्थान प्रिंस कुमार द्वितीय स्थान दिव्यांश गौरव तृतीय स्थान अफजल अंजुम, अंडर 16 शॉट पुट बालक वर्ग उत्तम कुमार प्रथम स्थान दीपू कुमार द्वितीय स्थान विनय कुमार तृतीय स्थान अंडर 20 बालक वर्ग में कुणाल कुमार प्रथम स्थान सोनल कुमार द्वितीय स्थान विकास कुमार तृतीय स्थान चंदन कुमार तृतीय स्थान।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए चंदन कुमार सिंह मेंबर ऐड हॉक कमिटी पटना वेस्ट, प्रमोद कुमार प्रभात कुमार ओझा अमित कुमार एवं अगवानपुर निशुल्क फिटनेस क्लब के युवा साथियों का भरपूर सहयोग मिला।