Bihar Weather: अगले 4 दिनों तक उत्तर बिहार में जमकर बरसेंगे बादल, इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Bihar Weather: अगले 4 दिनों तक उत्तर बिहार में जमकर बरसेंगे बादल, इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Bihar Weather: अगले 4 दिनों तक उत्तर बिहार में जमकर बरसेंगे बादल, इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

देशभर के राज्यों में मोनसून का शितम देखने को मिल रहा है, वही उत्तर बिहार में 9 से 12 जुलाई तक तेज बारिश के असार जताए गए है। अधिकतर जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ बिजली चमकने के भी आसार हैं।वही  मौसम विभाग ने रविवार को तेज बारिश को लेकर राज्य के 5-5 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पटना सहित दक्षिण बिहार में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

शनिवार को पटना सहित राज्य के 16 जिलों के 29 शहरों में झमाझम बारिश हुई। वहीं, 22 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि और 8 जिलों में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान सीतामढ़ी का 37 डिग्री सेल्सियस रहा। द्रोणी रेखा के गुजरने से होगी भारी बारिश मौसम विभाग के विश्लेषण के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन 8 जुलाई को अपने सामान्य स्थान से दक्षिण में जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी, सिधी, बालासोर से होते हुए उत्तर बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। आने वाले दिनों में यह उत्तर दिशा की ओर खिसककर बिहार तरफ आएगी। इसके प्रभाव से बिहार में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होगी। इस कारण उत्तर बिहार भारी से हो सकती है। मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिले के एक-दो स्थानों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल जिले के एक-दो स्थानों में भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वही पटना शहर में शनिवार की शाम को कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई। जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया। लेकिन दिन में धूप निकलने से लोगों को गर्मी ने परेशान किया। पटना शहर में 0.3 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं पटना के श्रीपालपुर में 15.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।