I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में CM नीतीश ने दिल खोल कर कह दी अपनी बात 

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में CM नीतीश ने दिल खोल कर कह दी अपनी बात 

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में CM नीतीश ने दिल खोल कर कह दी अपनी बात 

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की मुंबई में बैठक खत्म हो गई. मीटिंग के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. यहां भी नीतीश कुमार को मीडिया में छपने की चिंता साफ-साफ दिखी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों हर कार्यक्रम में यह कहने से नहीं चुकते कि मीडिया में हमलोगों की बात नहीं छपती है. सिर्फ उन्हीं लोगों की बात छपती है. बिहार में वे जहां भी जाते हैं यह कहना नहीं भूलते कि मीडिया पर एक का ही कब्जा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह (भाजपा) जाएंगे

उन लोगों ने मीडिया पर ही कब्जा कर लिया है. सिर्फ उन्हीं का छपता है. काम करते कम है और छपता ज्यादा है. एक बार जब उनसे मुक्ति मिल जाएगी तो प्रेस वाले आजाद हो जाएंगे. जब आजाद हो जाएंगे तो जो उचित होगा वही लिखेंगे और बोलेंगे, वही बता दें, मुंबई में शुक्रवार को इंडिया की बैठक में  तीन प्रस्ताव पारित किए गए. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर INDIA गठबंधन के दलों का प्रस्ताव तीन है. इसके अनुसार INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।